राजकोट। गुजरात के राजकोट में इंदिरा सर्किल के पास बुधवार सुबह एक लापरवाह सिटी बस चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से गुस्साए लोगों की भीड़ ने बस में तोडफोड़ की और भारी हंगामा किया। हालात बेकाबू होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं, बस ड्राइवर शिशुपाल सिंह मौके से फरार हो गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सिग्नल खुलने पर सभी वाहन धीमी गति से आगे बढ़ रहे थे। इसी बीच अचानक पीछे से एक सिटी बस आई और लोगों को टक्कर मारते आगे बढ़ गई। बस ने 7-8 लोगों को अपनी चपेट में लिया, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई।