एजेंसी अलीगढ़
अलीगढ में एक साथ भागने वाले सास और दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों को बिहार के नेपाल बॉर्डर से पकड़ा है। दोनों 10 दिनों से फरार थे।
नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों को लेकर अलीगढ़ के दादों थाने पहुंची। जहां से दोनों को मडराक थाना पुलिस अपने साथ ले गई। जहां पुलिस पूछताछ कर रही है। 16 अप्रैल को राहुल और शिवानी की शादी का मुहूर्त था। ठीक उसी दिन पुलिस ने दामाद राहुल और सास अनीता को पकड़ लिया गया है। पुलिस पूछताछ में सास सपना ने कहा कि उसका पति आए दिन शराब पीकर मारपीट करता है। इसी वजह से वो राहुल के साथ भागने का फैसला लिया। सपना ने पुलिस अधिकारियों से गुजारिश की कि उसे मडराक थाने नहीं भेजा जाए उसे दादो थाने में ही रखा जाए। साथ ही यह भी कहा कि वह अब अपना जीवन राहुल के साथ ही बिताना चाहती है। महिला ने बताया कि बेटी की शादी राहुल के साथ तय होने के बाद जब कभी राहुल का फोन आता था। वह राहुल से बात करती थी, इसी बात पर बेटी भी तरह-तरह के आरोप लगाती थी।