15 बच्चे अभी लापता, दर्जनों घर जलकर राख हो गए
एजेंसी मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार एक दलित बस्ती के 50 से अधिक घरों में आग लग गई। हादसे में 4 बच्चे समेत 5 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी पंचायत की है। बताया जा रहा है कि गोलक पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते ही देखते पूरे झुग्गी के इलाके में फैल गई।
मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि गांव के गोलक पासवान में घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक तेज हवा की वजह से आग काफी तेजी से फैल गई। आग लपेटें ज्यादा तेज थी। जिस कारण बच्चे डर गए। बाहर नहीं निकल पाए और आग की चपेट में आ गए। डीएम ने आगे बताया कि आग लगने से 4 बच्चों और एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर एसडीएम को भेजा गया। मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा और 2 दिनों तक लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई है।’