उज्जैन, 16 अप्रैल 2025।
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी के नाम चार्जशीट में शामिल किए जाने के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने उज्जैन में आयकर विभाग कार्यालय का घेराव किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर राजनीतिक द्वेष के तहत कार्यवाही करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाज़ी करते हुए कहा कि “यह लोकतंत्र पर हमला है, और कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।”
कांग्रेस का आरोप: “ED और आयकर विभाग को बना दिया गया है राजनीतिक हथियार”
नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की आवाज़ दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। यह कार्रवाई विपक्ष को बदनाम करने और डराने की रणनीति का हिस्सा है।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें निष्पक्ष जांच की मांग की गई है और चार्जशीट को निरस्त करने की अपील की गई है।
शांतिपूर्ण रहा प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। पुलिस की निगरानी में यह विरोध शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।