श्री राम पुजारी द्वारा हुआ पूजन, उज्जैन में उमड़ा भक्ति का भाव
उज्जैन, 16 अप्रैल 2025।
प्रसिद्ध गुजराती लोकगायिका सुश्री किंजल दवे ने आज प्रातः श्री महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित भस्मार्ती में सहभागी बनकर भगवान महाकाल के दर्शन लाभ प्राप्त किए। उनकी उपस्थिति से मंदिर परिसर में भक्तिभाव का अद्भुत वातावरण निर्मित हो गया।
सुश्री दवे का विधिपूर्वक पूजन श्री राम पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान महाकालेश्वर से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने भावों को प्रकट किया।
भक्ति और संस्कृति का संगम
मुख्य रूप से गुजराती प्रादेशिक भाषा में लोकगीत प्रस्तुत करने वाली किंजल दवे का श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगमन, संस्कृति और आस्था के अद्भुत मिलन का प्रतीक रहा।