उज्जैन। निर्माणाधीन मकान पर सेंटिंग का काम कर रहे युवक ने बुधवार दोपहर को छत से लटककर फांसी लगा ली। मजदूरों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। इससे पहले मंगलवार-बुधवार रात पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
चिंतामण गणेश थाना प्रभारी हेमराज यादव ने बताया कि क्षेत्र में अजय ठाकुर के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। दोपहर में मजदूरों ने सूचना दी दूसरी मंजिल की छत पर सेटिंग का काम करने वाले युवक ने फांसी लगा ली है। पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू की। मृतक युवक का नाम अनिल पिता तेजूलाल बागरी 30 वर्ष निवासी ग्राम मतानाखुर्द निनौरा होना सामने आया। परिजनों को सूचना दी गई और फंदे से बॉडी उतारकर चरक अस्पताल लाई गई। परिजनों ने बताया कि 2 बच्चों का पिता था और सुबह काम पर जाने का बोलकर निकला था, ऐसी कोई वजह भी नहीं थी कि जिसके चलते ऐसा कदम उठा ले। थाना प्रभारी यादव के अनुसार मामला जांच में लिया गया है। मजदूरों और परिजनों के बयान दर्ज किये जायेगें। दिन में हुई घटना से पहले मंगलवार-बुधवार रात भाटगली में किराये का मकान लेकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे कैलाश पिता बालूसिंह आंजना निवासी बड़ागांव महिदपुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दोस्त उसके कमरे में पहुंचा तो मामला सामने आया। बुधवार को पोस्टमार्टम के दौरान पिता ने बताया कि होली पर घर आया था, वह होटल पर काम भी कर अपनी पढ़ाई और किराये का खर्च उठा रहा था। उसने साड़ी की दुकान खोलने की बात भी कहीं थी। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।