दरवाजा खोलते ही स्ट्रीट डॉग ने किया हमला -जीएसटी विभाग की महिला कर्मचारी जख्मी

उज्जैन। स्ट्रीट डॉग के हमले कम नहीं हो रहे है। बुधवार को घर का दरवाजा खोलते ही जीएसटी विभाग की महिला कर्मचारी को काट लिया। आसपास के लोगों ने डॉग से बचाया और अस्पताल लेकर पहुंचे।
चरक अस्पताल में लहूलुहान हालत में न्यू अभिषेकनगर से संगीता पति संजय शुक्ला को परिजन लेकर पहुंचे थे। उन्होने बताया कि संगीता शुक्ला जीएसटी विभाग में कर्मचारी है। उन्होने जैसे ही घर का दरवाजा खोला बाहर बैठे स्ट्रीट डॉग ने पैर पर काट लिया। संगीता शुक्ला अचानक स्ट्रीट डॉग के हमले से घबरा गई और गिर गई। डॉग ने उनके हाथ में भी काट लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग बचाने पहुंचे। डॉक्टरों ने उपचार कर रैबिज वैक्सीन का डोज लगाया है। बताया जा रहा था कि स्ट्रीट डॉग ने मंगलवार शाम को क्षेत्र में खेल रहे 2 बच्चों पर भी हमला किया था। नगर निगम का सूचना दी गई थी, लेकिन कोई डॉग को पकड़ने नहंी पहुंचा था। शहर में प्रतिदिन स्ट्रीट डॉग के शिकार 4 से 5 लोग हो रहे है। पूर्व में कुछ लोगों की जान तक जा चुकी है। घटना बढ़ने पर नगर निगम की गैंग स्ट्रीट डॉग पकड़ने निकलती है, एक-दो दिन कार्रवाई होती है फिर मामला थम जाता है। जबकि हर गली-मोहल्लों से लेकर चौराहा तक स्ट्रीट डॉग का आतंक बना हुआ है।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *