उज्जैन। प्रतिभाशाली कुछ विद्यार्थियों ने महिलाओं और वरिष्ट नागरिको की सुरक्षा के लिये अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक डिवाइस का निर्माण किया है। सुरक्षा की दृष्टि से बनाई गई अभिनव डिवाइस की एसपी ने सराहना की और कहा कि सुरक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलवा आ सकता है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कुछ विद्यार्थियों द्वारा तीन स्तरीय सुरक्षा तंत्र डिवाइन को तैयार किया है। उन्होने कार्यालय आकर डिवाइस की जानकारी दी। डिवाइस में तीन स्तरीय तंत्र समाहित है। जो आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत सक्रिय हो जाते है। जब किसी महिला या बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना होती है उनकी पल्स रेट अचानक बढ़ जाती है। डिवाइस में लगे प्रेशर सेंसर और प्रोग्रामिंग सिस्टम खतरे का संकेत पहचान लेता है। विद्यार्थियों ने बताया कि डिवाइस की मेमोरी में पूर्व से पंजीकृत एक या एक से अधिक मोबाइल नंबरों पर तत्काल मैसेज और कॉल की जाती है। घटना स्थल की अक्षांश और देशांश की जानकारी तत्काल भेज दी जाती है। साथ ही उस स्थान की वीडियो रिकॉर्डिंग स्वत: प्रारंभ होकर पंजीकृत नंबरों पर भेज दी जाती है। डिवाइस किसी सेण्ट्रली लोकेटेड सूचना स्थल से भी जोड़ा जा सकता है, जिससे सुरक्षा प्रतिक्रिया और अधिक सुदृढ़ हो सके। एसपी ने विद्यार्थियों के नवाचार को सुरक्षा तकनीक में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए उनकी सराहना करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट्स न केवल तकनीकी दृष्टि से प्रभावशाली हैं, बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास की भावना को भी मजबूत करते हैं। उज्जैन पुलिस विभाग भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करता रहेगा। डिवाइस महिला और वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। उन्होने विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया।