उज्जैन। चामुंडा माता चौराहा से टॉवर चौक की ओर जाने वाले फ्रीगंज ब्रिज के नीचे बुधवार को रेलवे पटरियों से एक युवक की लाश मिला सामने आया है। जीआरपी थाना एएसआई कैलाश ठाकुर मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से युवक की पहचान के प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की। एएसआई ठाकुर ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। मृतक चौकड़ी की शर्ट और लोअर पहने है। परिजनों का पता लगाया जा रहा है। नहीं मिलने पर गुरूवार को पोस्टमार्टम कराया कर लाश को दफनाया जायेगा। आगर-उज्जैन मार्ग पर ग्राम झलारा में 2 अप्रैल को तेजगति से दौड़ा ट्रेक्टर जायलों गाड़ी पर पलटी खा गया था। दुर्घटना में जायलों सवार 6 लोग घायल हो गये थे। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस उपचार के लिये सीधे उज्जैन ले आई थी। 13 दिनों तक चले उपचार के बाद घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिली। घटनाक्रम के बाद पुलिस को सूचना मिल गई थी, लेकिन घायलों के निजी अस्पतालों में अलग-अलग भर्ती होने पर मामला दर्ज नहीं किया जा सका था। बुधवार को जायलों सवार घायलों से संपर्क कर पुलिस ने थाने बुलाया और बयान दर्ज कर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि ट्रेक्टर पलटने से जायलों में सवार जगदीश गुजराती, दिलीप, थानसिंह, कालूराम, रणछोड़, कृपालसिंह घायल हुए थे। सभी महिदपुर और राघवी क्षेत्र के रहने वाले है।