उज्जैन, 17 अप्रैल 2025 — शहर में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या की घटनाओं ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक युवक ने निर्माणाधीन मकान की छत पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, जबकि दूसरी घटना में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने भाटगली स्थित किराए के कमरे में फांसी लगा ली।
निर्माणाधीन मकान की छत पर फांसी पर झूला युवक
चिंतामण गणेश थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। थाना प्रभारी हेमराज यादव ने बताया कि अजय ठाकुर के निर्माणाधीन मकान पर सेंटिंग का कार्य चल रहा था, जहां कार्यरत एक मजदूर युवक ने दूसरी मंजिल की छत पर फांसी लगा ली। मजदूरों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान अनिल बागरी, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम मतानाखुर्द निनौरा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अनिल दो बच्चों का पिता था और सुबह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। परिवार को उसके इस कदम की कोई आशंका नहीं थी। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए चरक अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और मजदूरों तथा परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने भी की आत्महत्या
इससे पहले मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात भाटगली इलाके में भी एक आत्महत्या की खबर आई। कैलाश आंजना, उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी बड़ागांव महिदपुर, पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए उज्जैन में किराए से रह रहा था। देर रात उसके दोस्त ने जब दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांककर देखा और उसकी फांसी पर लटकी हुई लाश दिखाई दी।
कोतवाली थाना पुलिस द्वारा की गई जांच में पिता ने बताया कि कैलाश होली पर घर आया था। वह होटल में काम कर पढ़ाई और किराए का खर्च उठाता था। कुछ दिन पहले उसने साड़ी की दुकान खोलने की इच्छा भी जताई थी। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।