उज्जैन/नीमच, 16 अप्रैल 2025 — केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह का बुधवार रात्रि नीमच आगमन हुआ। उनका स्वागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
केंद्रीय मंत्री के आगमन पर नीमच स्थित सीआरपीएफ ऑफिसर्स मेस में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, क्षेत्रीय सांसद, स्थानीय तीनों विधायकगण, आयुक्त उज्जैन संभाग श्री संजय गुप्ता, आईजी उज्जैन श्री उमेश जोगा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
नीमच की धरती पर केंद्रीय गृहमंत्री की यह उपस्थिति सुरक्षा एवं सहकारिता के क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय को और अधिक सशक्त बनाने वाली रही।