उज्जैन, अप्रैल 2025 — आगामी पंचकोशी यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज़ हो गई हैं। कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह ने यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ाव स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
पिंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर का निरीक्षण
कलेक्टर श्री सिंह ने पंचकोशी यात्रा मार्ग के महत्वपूर्ण पड़ाव पिंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने:
-
श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था
-
शुद्ध पेयजल की उपलब्धता
-
स्वच्छता और चिकित्सा सुविधा
का जायज़ा लिया।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं।
इसके साथ ही उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज के पास के मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए ताकि आवागमन में सुगमता बनी रहे।
त्रिवेणी शनि मंदिर पड़ाव पर निर्देश
त्रिवेणी शनि मंदिर पड़ाव स्थल का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने:
-
घाट की सफाई
-
फव्वारों की स्थापना
-
पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था
जैसी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, “श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। सभी कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किया जाए।”
करोहन और नलवा पड़ाव स्थल का निरीक्षण
कलेक्टर श्री सिंह ने करोहन पड़ाव स्थल पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, नलवा पड़ाव स्थल पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (P.H.E) के अधिकारियों को शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समग्र दिशा-निर्देश और उद्देश्य
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि पंचकोशी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और हर सुविधा समयसीमा के भीतर पूर्ण की जाए।
View this post on Instagram
पंचकोशी यात्रा से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें — हमारी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर।