मुंबई। महाराष्ट्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहीं 8 लाख महिलाओं को अब लाडली बहना योजना के तहत 1500 के बजाय हर महीने सिर्फ 500 रुपए ही मिलेंगे। राज्य के खजाने पर बढ़ते बोझ को कम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया है। अब दो सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही लाडली बहनों की राशि में 1000-1000 रुपए की कटौती की जाएगी। इस निर्णय से सरकार की हर महीने 80 करोड़ रुपए की बचत होगी। इससे पहले, करीब 11 लाख लाडली बहनों को योजना के मानदंड पर खरी न उतरने के कारण अयोग्य घोषित किया गया था। महायुति सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले यह योजना शुरू की थी। तब 2.5 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की राशि मिल रही थी। चुनाव में महायुति सरकार के स्पष्ट बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आने का श्रेय लाडली बहना योजना को भी गया था।