उज्जैन: बिजली विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

ज्जैन, 17 अप्रैल 2025 — उज्जैन जिले के मकड़ोन थाना क्षेत्र स्थित रूपाखेड़ी-तराना मार्ग पर बने बिजली विभाग के स्थायी गोदाम में बुधवार-गुरुवार रात को भीषण आग लग गई। आग लगने की यह घटना रात करीब ढाई बजे हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।


🔥 तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

जैसे ही स्थानीय लोगों को आग लगने की सूचना मिली, तुरंत तराना और उज्जैन से फायर ब्रिगेड की 4 से 5 दमकलें मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


⚡ बिजली केबल जलकर खाक, भारी आर्थिक नुकसान

थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत के अनुसार,

“आगजनी की इस घटना में बिजली विभाग की केबल पूरी तरह जल गई है। प्राथमिक तौर पर लाखों रुपए का नुकसान सामने आया है।”

बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। गोदाम में रखे अन्य उपकरणों को भी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।


📝 आगजनी का मामला दर्ज होगा

थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से शिकायत मिलने पर आगजनी का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है — शॉर्ट सर्किट या साजिश, दोनों कोणों पर जांच जारी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dainik Awantika (@dainik.awantika)

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *