केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने परेड की सलामी ली, जवानों को किया सम्मानित
नीमच, 17 अप्रैल 2025 — नीमच स्थित सीआरपीएफ परिसर में बुधवार को 86वें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना दिवस परेड समारोह का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
जवानों को किया गया सम्मानित, परेड की सलामी ली गई
गृहमंत्री श्री शाह ने सीआरपीएफ की भव्य परेड की सलामी ली और देश सेवा में समर्पित जवानों को सम्मानित किया। उन्होंने जवानों के शौर्य, साहस और राष्ट्रभक्ति की सराहना करते हुए कहा कि
“सीआरपीएफ देश की आंतरिक सुरक्षा का सबसे मजबूत स्तंभ है, जिसने हर चुनौती में अदम्य साहस दिखाया है।”
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रहे समारोह में विशेष अतिथि
इस गरिमामयी अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सीआरपीएफ के गौरवशाली इतिहास और बलिदानों को याद करते हुए जवानों को बधाई दी।
नीमच की ऐतिहासिक भूमिका को किया गया याद
नीमच, जो सीआरपीएफ का जन्मस्थल माना जाता है, इस ऐतिहासिक दिवस का साक्षी बना। समारोह में जवानों की मार्चपास्ट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सम्मान समारोह जैसे कई आकर्षक कार्यक्रम हुए, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक, अधिकारी और छात्र उपस्थित रहे।