प्रधानमंत्री आवास योजना में 15 हजार की रिश्वत की मांग, 5 हजार लेते हुए लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा
धार/मनावर, 17 अप्रैल 2025 | कौशिक पंडित, कुशाग्र समाचार सेवा
धार जिले की बदनावर तहसील के ग्राम सांगवी में पदस्थ रोजगार सहायक मदनलाल डामर को लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मांगी थी रिश्वत
मदनलाल डामर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी अनिल निनामा से, स्वीकृत राशि दिलवाने के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। परेशान होकर अनिल निनामा ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर आरोपी को 5 हजार रुपये की प्रथम किस्त लेते ही धर दबोचा।
रंगे हाथ गिरफ्तारी, नोट जब्त, केस दर्ज
कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त टीम ने आरोपी के हाथों में लगे नोट जब्त किए। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
प्रशासनिक हलकों में हड़कंप, भ्रष्टाचार पर सख्त संदेश
लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद बदनावर तहसील सहित पूरे धार जिले के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि
“भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”