नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम सामने आने के बाद आक्रोश
उज्जैन, 17 अप्रैल 2025
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम सामने आने के बाद, भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने उज्जैन के शहीद पार्क चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सोनिया और राहुल गांधी के पुतले जलाए और भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की।
चार्जशीट में गांधी परिवार के नाम, आक्रोश में भाजयुमो
मंगलवार को ईडी द्वारा दायर की गई पहली चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल होने के बाद भाजयुमो ने विरोध की कमान संभाली। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि
“कांग्रेस नेता जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं और भ्रष्टाचार में गले-गले तक डूबे हैं।”
नारेबाजी और पुतला दहन के जरिए विरोध दर्ज
भाजयुमो कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शहीद पार्क चौराहे पर एकत्र हुए और कांग्रेस पार्टी तथा गांधी परिवार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान सोनिया और राहुल गांधी के पुतले दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया गया।
“देशभर में कांग्रेस का असली चेहरा उजागर हो चुका है” — भाजयुमो
भाजयुमो के स्थानीय नेतृत्व ने कहा कि
“यह प्रदर्शन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार देशभर में हो रहा है, ताकि जनता को कांग्रेस का असली चेहरा दिखाया जा सके।”
उन्होंने यह भी कहा कि “देश अब ऐसे भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगा।”