CCTV फुटेज से पकड़ी गई महिला, बच्चा सुरक्षित मिला
इंदौर, 17 अप्रैल 2025
इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 महीने का बच्चा घर के बाहर से किडनैप कर लिया गया। यह घटना उस वक्त हुई जब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था और उसकी मां घर के अंदर काम में व्यस्त थी।
भय्यू को कोई ले गया — भाई के मासूम शब्दों ने हिला दिया परिवार को
बच्चे का बड़ा भाई तुतलाते हुए बोला,
“मां, कोई भय्यू को ले गई…“
यह सुनते ही घर में हड़कंप मच गया और परिजन तुरंत बाहर भागे। बच्चा कहीं नहीं मिला तो परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
CCTV बना सबूत, महिला को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने तुरंत इलाके के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध महिला बच्चे को गोद में लिए जाते हुए दिखी।
फुटेज के आधार पर महिला की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बच्चा सुरक्षित, परिवार ने ली राहत की सांस
पुलिस की मुस्तैदी से बच्चा सही-सलामत परिवार को वापस मिल गया, जिससे इलाके में राहत की लहर दौड़ गई है।
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि महिला का किसी गिरोह से संबंध है या नहीं।