एजेंसी अमृतसर
पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़ी गई अपनी मुहिम में पहली बार महिला तस्करों के खिलाफ बड़ी गिनती में कार्रवाई की गई है। 1 मार्च 2025 से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक 407 महिला नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य पुलिस विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 अप्रैल तक दर्ज मामलों के अनुसार, सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां होशियारपुर जिले से हुईं, जहां 43 महिलाओं को पकड़ा गया।