दैनिक अवंतिका उज्जैन।
3 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के पंजीयन उज्जैन की पंजाब नेशनल बैंक में शुरू हो गए है। पहले दिन से ही यात्री पंजीयन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। बैंक अधिकारियों की माने तो अब तक उज्जैन व जिले के यात्रियों के लिए 250 से 300 की संख्या में पंजीयन किए जा चुके हैं। पंजीयन का कार्य प्रतिदिन बैंक समय में जारी रहेगा।
अमरनाथ यात्रा के लिए यात्री ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी पंजीयन करवा सकता है। इस बार यात्रा 9 अगस्त तक चलने वाली है। अमरनाथ जाने के लिए दो मार्ग होते हैं पहला पहलगाम व दूसरा बालटाल। पहलगाम वाला रास्ता लंबा करीब 40 किलो मीटर है जबकि बालटाल वाला मार्ग 14 किलो मीटर का ही होता है। लेकिन यहां खड़ी चढ़ाई होती है। जिसे पैदल या टट्टू की मदद से करते है।
पंजीयन के लिए ये करें श्रद्धालु, 150 रुपए शुल्क – ऑनलाइन पंजीयन करना चाहते हैं तो अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jksasb.nic.in पर जाकर लॉग इन करें।
– पंजीयन फॉर्म, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। यात्रा शुल्क का भुगतान करें।
– पंजीयन पूरा होने के बाद ई-मेल के साथ एसएमएस प्राप्त होगा। – ऑफलाइन में श्राइन बोर्ड द्वारा अधिकृत बैंक पीएनबी की शाखा में जाएं।
– आवेदन फॉर्म भरें और सभी दस्तावेज जमा करें। शुल्क का भुगतान करने के बाद यात्रा पास लें।
– सामान्य शुल्क 150 रुपए रहेगा।
8 अप्रैल के बाद का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और आधार लगेगा
अमरनाथ यात्रा के लिए यात्री को पंजीयन करना अनिवार्य है। पंजीयन के लिए पहचान के रूप में आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी दे सकते हैं। साथ ही स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जिला अस्पताल से बनवाकर देना होगा जो कि 8 अप्रैल 2025 के बाद का बना हो।