उज्जैन। गुरूवार को दिनभर तेज गर्मी के साथ अपरांह में आसमान में बादल छा गए । इससे तेज उमस की स्थिति बन गई थी। बादल छाने से बारिश जैसी स्थितियां बनी हुई थी लेकिन बारिश नहीं हुई। आसपास के जिलों में कुछ क्षेत्रों में बारिश होने के समाचार जरूर सामने आए हैं। दो दिन पूर्व जिले के बडनगर में भी बारिश हुई थी।गुरूवार अपरांह में आकस्मिक तौर पर ही धूप गायब हो गई और आसमान में बादल छा गए थे। रात तक बारिश के आसार बने हुए थे। इसके साथ ही उमस भी तेज हो गई थी जिससे पंखे और कुलर में बैठे आमजन को भी पसीना छूट रहा था। उमस ने सभी को बैचेन कर रखा था। शासकीय जीवाजी वेधशाला से जारी प्रतिदिन की विज्ञप्ति के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री दर्ज किया गया था। इस दौरान आर्द्रता 21 प्रतिशत आंकी गई थी। शाम के समय हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दर्ज की गई।हल्की-फुल्की बारिश के आसार-शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डा. आरपी गुप्त बताते हैं कि अभी बारिश के आसार कमजोर ही हैं । हल्के –फुल्के बादल हो सकते हैं । इसके तहत बूंदा-बांदी होने के आसार से इंकार नहीं किया जा सकता है। मार्च से जून तक प्रि मानसून के हालात बने रहते हैं । उसके पीछे कारण यह है कि बादल थोडी सी भी नमी के संपर्क में आते हैं तो बरस जाते हैं। इस दौरान उमस की स्थिति बनी रहती है।4दिन पूर्व बडनगर में बरसे बादल-जिले में प्रि मानसून के तहत ही 11 अप्रेल को बडनगर तहसील में 2 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी। इस बार जिले में वार्षिक औसत वर्षा अभी भी कुल औसत वर्षा से करीब डेढ इंच कम है। इधर आसपास के जिले रतलाम,मंदसौर,नीमच के भी कुछ क्षेत्रों में प्रि मानसून की हल्की फुल्की बारिश दर्ज की गई है। गुरूवार को ही मंदसौर जिले के गरोठ एवं शामगढ क्षेत्र में बारिश हुई है।