दैनिक अवंतिका उज्जैन
गर्मी के भीषण तपन में ठंडा ठंडा कूल कूल वातावरण का एहसास करने वाले फल खिरनी और सेतुत बाजारों में आ चुके हैं। हालांकि फल महंगा होने से आमजन की पहुंच से दूर हो रहा है। फिर भी कोठी रोड स्थित दुकानदार ने बताया कि फल की बिक्री हो रही है। आमजन सेतुत और खिरनी को पसंद कर रहे हैं। दुकानदार के अनुसार खिरनी और सेतुत भीषण गर्मी में भी राहत देने वाले फल हैं। इस फल से लु और तपन से राहत मिलती है। इन फलों की कम आमद की वजह लगातार ऐसे फलों के वृक्षों की कटाई होना बताई जा रही है। गर्मी के मौसम में ककड़ी तरबूज आम संतरा अंगूर खरबूजा शकरबट्टी जैसे फल भीषण गर्मी में आमजन को राहत देते हैं। इनकी कम आमद होने से इनके भाव में उतार-चढ़ाव बने रहते हैं। जानकारी के मुताबिक आमजन ऐसे फलों से दूर होते जा रहे हैं और प्लास्टिक बंद बोतल में फलो के फ्लेवर वाले शीतल पेय पदार्थ की ओर रुचि बढ़ा रहे हैं। हालांकि कची केरी का पना गन्ने का रस आम रस इत्यादि प्राकृतिक फलों के पेय पदार्थ भी शौकीन लोग इस्तेमाल कर कर गर्मी से राहत पा रहे हैं।