दैनिक अवंतिका उज्जैन
कोठी महल से देवास रोड जाने वाले मार्ग को फोरलेन किया गया है। इस मार्ग पर आकर्षक विद्युत रोशनी लगाने का कार्य चल रहा है। गौरतलब है की कई महीनो से शासन द्वारा विकास कार्य के तहत इस मार्ग को फोरलेन सडक का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। विद्युत् रौशनी के लिए स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का कार्य प्रगति पर है। आने वाले दिनों में यह रोड आकर्षक रोशनी से जगमग होगा। इस मार्ग के आसपास हरियाली के तहत वृक्षारोपण किए जाने की कार्यवाही भी मसौदे में शामिल है। फिलहाल यह मार्ग देवास रोड से मिलता हुआ कोठी रोड के तहसील व प्रशासनिक संकुल भवन तक बनाया जा चुका है। कोठी महल के समीप नवीन न्यायालय भवन संकुल भवन नवीन तहसील कार्यालय के साथ अन्य प्रशासनिक कार्यालय संचालित हो रहे हैं। इस मार्ग के बनने से आमजन को काफी सुविधा मिल सकती है। हालांकि मार्ग पर यातायात के लिहाज से संकेत बोर्ड दिखाई नहीं दे रहे हैं।