उज्जैन। बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम जलोदिया में बुधवार को 3 खेतों में नरवाई जलाई गई थी। आग तेजी से फैली और समीप बने वेयर हाऊस तक जा पहुंची, गनीमत रही कि समय रहते वेयर हाऊस की ओर बढ़ रही आग को फायर बिग्रेड की दमकलों ने रोक लिया गया। नरवाई जलाने की खबर मिलने पर पटवारी नसीम पिता मोहम्मद यासीन खान जांच के लिये पहुंचे। इस दौरान सामने आया कि तीन खेतों में नरवाई जलाई गई थी। खेत मालिक पहला खेत जगन्नाथ पिता हीरा का है, उसके खते से लगे 2 अन्य खेत उसके पुत्र रामदयाल और लखन के नाम है। तीनों के द्वारा जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन पाया जाने पर पटवारी ने बड़नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। विदित हो कि गेहूं कटाई शुरू होने के बाद जिलाधीश ने 11 मार्च को खेतों में नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। बावजूद किसानों द्वारा नरवाई जलाई जा रही है।
चिंतामण टोल के पास रेलवे पटरी से बुधवार रात लोको पायलेट की सूचना पर महाकाल थाना पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की थी। मृतक के पास से पहचान का कोई दस्तावेज नहंी मिला। घटनास्थल पर जांच में प्रतीत हुआ कि चलती ट्रेन से गिरने पर उसकी मौत हुई है। एएसआई अशोक गुप्ता ने बताया कि गुरूवार दोपहर तक मृतक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिलने पर पोस्टमार्टम के बाद शव को दफनाया दिया गया है। मृतक के सिर में गहरी चोंट थी, एक हाथ भी टूट चुका था, कमर में भी चोंट थी।