जीआरपी ने बुधवार दोपहर को फ्रीगंज ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी से एक युवक का शव बरामद किया था। जिसके पास से विहार लॉज की चाबी मिली थी। चाबी के आधार पर प्रधान आरक्षक कैलाश ठाकुर लॉज तक पहुंचे तो सामने आया कि एक दिन पहले ही रूम बुक किया था। लॉज के रजिस्ट्रर से पता चला कि नरवर का रहने वाला सुनील पिता केसरसिंह चौधरी है। परिजनो ंको सूचना दी गई। गुरूवार को जीआरपी पहुंचे परिजनों ने बताया कि मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी थी। कई दिनों तक घर भी नहीं आता था। प्रधान आरक्षक ठाकुर के अनुसार मृतक सुनील के सिर पर चोंट लगी होना सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चोंट और मौत की वजह सामने आ पायेगी।
परिजनों द्वारा शादी करने से नाराज बालिका घर छोड़कर लापता हो गई थी। 3 दिन बाद पुलिस ने उसे इंदौर से खोज निकाला। बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि 12 अप्रैल को 17 वर्ष 9 माह की बालिका लापता हो गई थी। परिजनों ने थाने आकर बताया कि उनकी पुत्री की 16 अप्रैल को शादी होने वाली है। उसे अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने बालिका की तलाश शुरू की और 3 दिन बाद उसे इंदौर से खोज निकाला। बालिका का कहना था कि वह शादी नहीं करना चाहती है। इसलिये घर छोड़कर चली गई थी। परिजनों ने जिससे रिश्ता तय किया है वह तोतला है। थाना प्रभारी के अनुसार बालिका परिजनों के साथ जाने के लिये तैयार नहीं थी। उसके बयान दर्ज कर बाल कल्याण समिति भेजा गया।