उज्जैन। महिदपुर क्षेत्र के मेला रोड पर गुरूवार दोपहर को 2 पक्षों के बीच लात-घंूसे चल गये और जान से मारने की धमकी दी गई। मामला थाने पहुंचने पर एक पक्ष के रूपेश पिता लक्ष्मण जाधव ने शिकायत दर्ज कराई कि उधारी के रूपये मांगने पर अमित जैन और उसके साथियों ने मारपीट कर धमकी दी है। वहीं अमित पिता इंदरमल जैन का कहना था कि पुराने विवाद को लेकर रूपेश द्वारा गाली दी जा रही थी। मना करने पर मारपीट की जिसे पैर में चोंट लगी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहाना में तेजगति से दौड़ती हार्वेस्टर ने बाइक को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में बाइक सवार कल्याण पिता लालसिंह सोलंकी 50 वर्ष निवासी ग्राम कुनगारा गंभीर घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई। 15 अप्रैल को हुई दुर्घटना के बाद बड़नगर पुलिस ने गुरूवार को हार्वेस्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।