उज्जैन। मुनाफे का झांसा देकर एक व्यापारी ने आसपास के कई व्यापारियों से करोड़ो के गेहूं का सौदा कर लिया। 18 दिन बाद भुगतान नहीं मिलने पर व्यापारियों ने सौदा करने वाले की तलाश की, उसके लापता होने पर 28 व्यापारियों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
खाचरौद थाना एसआई प्रकाश डाबर ने बताया कि कृषि उपज मंडी खाचरौद में अनाज का व्यापार करने वाले महेश पिता राधेश्याम असावा निवासी स्टेशन रोड के साथ 27 व्यापारियों ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि 23 मार्च से 11 अप्रैल के बीच मंडी में ही व्यापार करने वाले सौरभ ने उनसे गेहूं का सौदा किया था और कुछ दिन बाद भुगतान की बात कहीं थी, लेकिन सभी से करोड़ो का गेहूं खरीदने के बाद सौरभ लापता हो गया है। एसआई प्रकाश डाबर के अनुसार मामले में सभी व्यापारियों की ओर से महेश असावा की शिकायत पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। सौरभ खाचरौद का रहने वाला है। उसने खाचरौद, आगर-मालवा, बड़नगर, आलोट और आसपास के व्यापारियों से गेहूं का सौदा किया था, महेश असावा ने 14 लाख का गेहंू उसे दिया था। वहीं कुछ व्यापारियों ने 35 लाख, 40 लाख और 57 लाख तक का गेहूं ट्रकों में भरकर सौरभ के पास भेज दिया था। उसकी तलाश में एक टीम दबिश दे रही है। परिजनों से पूछताछ कर भागे व्यापारी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
मंडी के बाहर किया था सभी से सौदा
बताया जा रहा है कि आसपास के व्यापारी खाचरौद मंडी में गेहूं बेचने के लिये पहुंच रहे थे। इस दौरान सौरभ ने उनसे मंडी के बाहर ही सौदा किया और मंडी में मिलने वाले भाव से अधिक दिलाने का झांसा दिया। व्यापारी उसकी बातों में आ गये और अपना गेहूं सौंप दिया। उसने सभी को 4 से 5 दिन में भुगतान करने की बात कहीं थी। लेकिन करोड़ो का गेहूं खरीदने के बाद सौरभ खाचरौद मंडी से लापता हो गया।
हिरासत में आने पर होगी बरामदगी
एसआई डाबर ने बताया कि करोड़ो का गेहूं लेकर भागे सौरभ की गिरफ्तारी के बाद उससे इस बात का पता लगाया जायेगा कि उसने गेहूं कहां ठिकाने लगाया है। सभी व्यापारियों का गेहूं बरामदगी का प्रयास भी किया जायेगा। फरार व्यापारी की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जायेगा।