उज्जैन। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही जापानी एनीमेशन आर्ट स्टाइल “घिबली इमेज” अब खतरे का कारण बन गई है। इस ट्रेंड की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उज्जैन पुलिस ने नागरिकों को सायबर धोखाधड़ी से सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि लोग अपनी फोटो को घिबली आर्ट में बदलने के लिए इंटरनेट पर वेबसाइट और एप्स का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन कई फर्जी वेबसाइट्स और एप्स सामने आ रहे हैं जो यूजर्स के डेटा को चुराने और बैंक खातों को खाली करने का खतरा पैदा कर सकते हैं।
सायबर अपराधी इस ट्रेंड का फायदा उठाकर फेक APK फाइल्स, ऐप्स और वेबसाइट्स बना रहे हैं जो सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और टेलीग्राम के ज़रिए लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं।
पुलिस की चेतावनी:
-
कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी प्रामाणिकता, रिव्यू और सोर्स जरूर जांचें।
-
केवल वेरिफाइड ऐप स्टोर या अधिकारिक वेबसाइट्स से ही AI इमेज जेनरेटर ऐप्स डाउनलोड करें।
-
किसी भी अनवेरिफाइड लिंक या APK फाइल पर क्लिक न करें।
-
फर्जी ऐप्स और वेबसाइट्स से आपकी पर्सनल जानकारी और बैंक डिटेल्स चोरी हो सकती हैं।
एसपी शर्मा ने बताया कि एक छोटी सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई को खतरे में डाल सकती है। यदि किसी को सायबर धोखाधड़ी का सामना करना पड़े तो सायबर हेल्पलाइन 1930 पर या नजदीकी पुलिस थाने में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।