उज्जैन। शहर में गुरुवार को दिनभर तेज धूप के बाद दोपहर में अचानक आसमान में बादल छा गए, जिससे उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। पंखे और कूलर की हवा में भी राहत नहीं मिली, और शाम तक उमस की स्थिति बनी रही। हालाँकि बारिश नहीं हुई, लेकिन जिले के आसपास के इलाकों में हल्की फुल्की बारिश दर्ज की गई।
बडनगर सहित कुछ क्षेत्रों में हो चुकी है हल्की बारिश
11 अप्रैल को जिले की बडनगर तहसील में 2 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। वहीं, रतलाम, मंदसौर, नीमच के कुछ हिस्सों में भी गुरुवार को हल्की बारिश देखने को मिली। मंदसौर जिले के गरोठ और शामगढ़ क्षेत्रों में भी बादल बरसे।
41.5 डिग्री तापमान, 21% आर्द्रता
शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता 21 प्रतिशत रही जबकि हवाओं की गति 6 किमी प्रति घंटे रही। अचानक बढ़ी नमी ने उमस भरी स्थिति पैदा कर दी।
डॉ. आर.पी. गुप्त की भविष्यवाणी
वेधशाला अधीक्षक डॉ. आर.पी. गुप्त ने बताया कि आगामी दिनों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। यदि बादल नमी के संपर्क में आए, तो हल्की बारिश हो सकती है। मार्च से जून तक प्री-मानसून के चलते ऐसी स्थिति बनी रहती है। इस दौरान बूंदाबांदी से इंकार नहीं किया जा सकता।
जिले में अब भी औसत से कम वर्षा
इस सीजन में अब तक जिले में औसत से करीब डेढ़ इंच कम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, प्री-मानसून गतिविधियाँ उम्मीद जगाती हैं कि आने वाले दिनों में हालात बदल सकते हैं।