रसूखदारों की सरपरस्ती में फल-फूल रही ठगी: इंदौर-उज्जैन रोड पर डबल रजिस्ट्री के फ्लैट और अवैध प्रोजेक्ट

इंदौर। इंदौर-उज्जैन रोड पर स्थित ओरिएंटल यूनिवर्सिटी के पास अवैध मल्टी में फ्लैट बेचने के नाम पर बड़े स्तर पर ठगी का खेल सामने आया है। इस प्रकरण में ठग कैलाश शर्मा और कविता महाजन द्वारा एक-एक फ्लैट दो-दो बार बेचे जाने और बैंकों से लोन दिलवाने के मामले उजागर हुए हैं। पीड़ित न केवल फ्लैट से वंचित हैं बल्कि अब उनपर लोन की किश्तें भी बकाया हैं।

नेताओं से गहरे संबंध, ठगों को मिल रहा संरक्षण

जानकारों के अनुसार कैलाश शर्मा और कविता महाजन का नेटवर्क रसूखदार नेताओं से जुड़ा हुआ है। जब भी इनकी धोखाधड़ी की पोल खुलती है, राजनीतिक संरक्षण इन्हें एक तरह से संजीवनी प्रदान करता है। प्रशासन, पुलिस और मीडिया पर इनका दबाव इतना है कि कई बार कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया ही ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है।

अवैध बिल्डिंग पर भी बैंक लोन देने को तैयार

इस पूरे प्रकरण का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि अवैध निर्माण पर भी बैंकों द्वारा लोन स्वीकृत कर दिया गया। इस दौरान मार्केटिंग कंपनियों और दलालों की मिलीभगत से फ्लैटों की एक से अधिक बार बिक्री हुई। कुछ ग्राहकों को ऐसे फ्लैट बेच दिए गए जो पहले ही किसी और को बेचे जा चुके थे और उन पर लोन पहले से चल रहा था।

“प्रसाद” की तरह बांटे जा रहे चेक

पीड़ितों द्वारा थाने व कोर्ट में शिकायत करने पर कैलाश शर्मा की ओर से उन्हें “आगामी तारीखों” के चेक थमा दिए गए। कई निवेशक ऐसे हैं जिन्हें वर्षों से सिर्फ आश्वासन और तारीखों का झांसा ही मिला है। कुछ लोगों को मूल निवेश की महज 5 प्रतिशत राशि लौटाई गई है।

जांच नहीं, सिर्फ फाइलों में घूमा रहा है मामला

बाणगंगा थाना सहित अन्य थानों में कई शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। शिकायतें सिर्फ ‘जांच प्रगति पर है’ कहकर टाल दी जा रही हैं। इससे त्रस्त होकर अब पीड़ितों का समूह दिल्ली का रुख करने की तैयारी में है।

देवगुराडिया और देवास में भी चल रहे ठगों के प्रोजेक्ट

सूत्रों की मानें तो कैलाश शर्मा और कविता महाजन के अन्य प्रोजेक्ट देवगुराडिया और देवास में भी चल रहे हैं। इनके जरिए नया जाल बुना जा रहा है जिससे और निवेशकों को फंसाया जा सके।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *