कोलकाता। पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष ने हिंदुओं से सुरक्षा के लिए घर पर हथियार रखने का कथित आह्वान करके राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। कथित टिप्पणी वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हुई झड़पों में तीन लोगों की मौत के कुछ दिनों बाद सामने आई है। उनकी टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने कथित तौर पर हिंदू समुदाय से हथियार रखने को कहा क्योंकि पुलिस उन्हें नहीं बचाएगी। पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष घोष ने यह भी कहा कि हिंदुओं को एकता की जरूरत का एहसास हो गया है।