नई दिल्ली। कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेताओं सोनिया गांधी व राहुल गांधी को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी। इसके लिए अपने सभी महासचिवों, प्रभारियों व फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार बैठक इंदिरा गांधी भवन में शाम 4 बजे होगी। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ विरोध और प्रदर्शन की योजना बनाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। कांग्रेस ने सोनिया व राहुल गांधी के खिलाफ एजेंसी के आरोप पत्र को लेकर देशभर में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।