मंडी में नीलामी के दौरान व्यापारी आपस में भिड़े, मारपीट का मामला थाने पहुंचा
महिदपुर रोड। नगर की कृषि उपज मंडी में गुरुवार को गेहूं व अन्य फसलों की नीलामी के दौरान दो व्यापारियों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला गाली-गलौज से होते हुए मारपीट तक जा पहुंचा। पीड़ित व्यापारी राजकुमार पोरवाल (चौधरी) ने आरोपी संजय शर्मा के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
मंडी इंचार्ज प्रकाश पंवार व थाना प्रभारी रविंद्र सिंह बैस के अनुसार, नीलामी के दौरान बोली को लेकर शुरू हुई बहस ने विवाद का रूप ले लिया। व्यापारी संजय शर्मा ने राजकुमार पोरवाल से हाथापाई कर मारपीट कर दी। थाना प्रभारी बैस ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर आरोपी संजय शर्मा के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। संजय शर्मा से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो सकी।