धार ज़िले के बाकानेर-बड़दा मार्ग पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नागदा जंक्शन से धार के कुवाली गांव जा रही बारातियों से भरी बस (क्रमांक एमपी 13 पी 1345) सुबह करीब 9 बजे मान नदी की रपट पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में दूल्हे राजपाल सिंह की मौसी, अनिता पति रामु सिंह (उम्र 45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार अन्य 12 बाराती घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की सहायता से बस को सीधा किया गया। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाकानेर लाया गया।
स्वास्थ्य केंद्र में सीबीएमओ डॉ. कुलदीप कुमार नाग के निर्देशन में मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र धार्वे और डॉ. ऋषि सिसोदिया की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। राहत की बात यह रही कि शेष सभी घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।