भूखी माता घाट पर युवक डूबा, माँ क्षिप्रा गोताखोर दल ने 10 मिनट में किया रेस्क्यू
उज्जैन। शहर के भूखी माता घाट पर रविवार को एक युवक के डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर तुरंत सूचना मिलने के बाद माँ क्षिप्रा गोताखोर दल ने महज 10 मिनट के भीतर युवक को पानी से बाहर निकाल लिया।
समय पर की गई इस त्वरित कार्रवाई के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने गोताखोर दल की तत्परता की सराहना की है। बताया जा रहा है कि युवक घाट पर नहाने गया था, इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया।
गोताखोरों की सजगता और रेस्क्यू कौशल से युवक की जान बचाई जा सकी। युवक की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने अपील की है कि नदी-घाटों पर सावधानी बरतें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।