इंदौर में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्कूलgoing बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर स्कूलों के समय में बदलाव की सिफारिश की है।
महापौर ने सुझाव दिया है कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों का संचालन सुबह के समय किया जाए, ताकि बच्चों को दोपहर की तीव्र गर्मी और लू से बचाया जा सके।
इंदौर में तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे नन्हे छात्रों के लिए दोपहर में स्कूल आना-जाना जोखिम भरा हो सकता है। महापौर ने प्रशासन से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है।