उज्जैन। गर्मी में बढ़ती कूलरों की डिमांड पूरी करने के लिये पूरे शहर में सैकड़ो दुकाने खुल गई है। सड़को पर कूलरों रख दुकानदारों द्वारा ब्रिकी की जा रही है। जिसके चलते मार्गो पर जाम लग रहा है। दुकानों के बाहर रखे कूलरों से बाधित होती यातायात व्यवस्था को देखते हुए नगर निगम द्वारा कूलर जप्त करने की कार्रवाई की गई। जिससे दुकानदारों में हडकंप मच गया। निगम की कार्रवाई को देख दुकानदारों ने कूलरों को अंदर रखना शुरू कर दिया था, बावजूद निगम टीम ने कई कूलर जप्त कर हिदायत दी कि कारोबार दुकान के अंदर किया जाये। सड़क पर सामान रखा तो जप्त किया जायेगा।