क्षिप्रा में डूबा मान के कार्यक्रम में आया युवक -आधे घंटे की तलाश के बाद गोताखारों ने निकाला शव

उज्जैन। मान के कार्यक्रम में आया युवक शुक्रवार दोपहर को क्षिप्रा नदी में नहाने पहुंचा और डूब गया। गोताखोरों ने आधे घंटे की तलाश के बाद उसका शव बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
महाकाल थाना एएसआई कमल किशोर मालवीय ने बताया कि दोपहर ढाई बजे के लगभग खबर मिली थी कि भूखी माता मंदिर घाट पर एक युवक क्षिप्रा नदी में डूब गया है। मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई गई। करीब आधे घंटे की तलाश के बाद उसका शव बाहर निकाल लिया गया। युवक के परिजन मौके पर ही मौजूद थे। उन्होने बताया कि सांवेर के भवानी नगर में रहने वाले मलखान चौहान के यहां मान का कार्यक्रम रखा गया था। सभी कार्यक्रम में शामिल भूखी माता मंदिर आये थे। क्षिप्रा में डूबा युवक पवन पिता मांगीलाल कुशवाह 22 वर्ष भवानी नगर सांवेर है। दोपहर में वह नहाने के लिये नदी में गया था, घाट पर फिसलन होने पर गहराई में चला गया। उसे तैराना नहीं आता था। पवन मजदूरी करता था। पवन की मौत होने पर मान के कार्यक्रम में माहौल गमगीन हो गया था। एएसआई मालवीय के अनुसार शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। अंतिम संस्कार के लिये सांवेर ले जाया गया है।
इधर 8 वर्षीय बालक की डूबने से मौत
नीलगंगा थाना क्षेत्र के दाऊदखेड़ी में खेत पर बने छोटे स्वीमिंग पुल में गुरूवार शाम को 8 साल का बालक अमन पिता मांगीलाल रांगोद गिर गया था, उसे पानी में डूबा देख दादा कालूराम ने बाहर निकाला। बालक बेसुध हो गया था, उसके पेट का पानी निकालने के बाद दादा उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। रात में बालक की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह नीलगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान सामने आया कि बालक अमन का परिवार मूलरूप से ग्राम जाख सुसनेर आगर मालवा का रहने वाला है। परिवार हाल का काम करने के लिये दाऊदखेड़ी आया हुआ है। दादा कालूराम पोते अमन को लेकर सचिन शर्मा के खेत पर पहुंचे थे। पुल के पास खेलते समय वह गिर गया था। परिजनों का कहना था कि अमन 2 बहनों का एकलौता भाई था। थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *