मक्सीरोड पर 2 बाइक भिड़ंत में युवक की मौत

उज्जैन। मक्सीरोड पर गुरूवार-शुक्रवार रात 2 बाइक में भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार युवक अस्पताल से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पंवासा थाना एसआई मितेश मिठौर ने बताया कि रात में पांड्याखेड़ी के समीप 2 बाइक में भिड़ंत हो गई थी। दोनों बाइक पर सवार युवक घायल हुए थे। उन्हे एम्बुलेंस से चरक अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। मृतक का शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया और दूसरे घायल युवक के बारे में पता किया, लेकिन सामने आया कि वह उपचार कराने से पहले ही भाग निकला है। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किये तो सामने आया कि तिरूपतिधाम कालोनी का रहने वाला राजबहादूर पिता नक्षत्रबली 30 वर्ष है। परिजनों को सूचना दी गई। रात में ही परिजन अस्पताल पहुंचे गये थे। उन्होने बताया कि राजबहादूर 2 बच्चों का पिता था और आरओ मशीन सुधारने का काम करता था। मक्सीरोड पर आरो सुधारने गया था। एसआई मिठौरे के अनुसार दूसरी बाइक सवार घायल का पता लगाया जा रहा है। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है।
तपोभूमि के पास भी हुई दुर्घटना
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के तपोभूमि और राघौपिपल्या के बीच गुरूवार रात अज्ञात वाहन ने पैदल गुजर रहे कालूराम पिता फतेहसिंह मालवीय 65 वर्ष निवासी राघौपिपलिया को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में परिजन निजीअस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रात में कालूराम की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह पुलिस निजी अस्पताल से शव शासकीय अस्पताल लेकर पहुंची और पोस्टमार्टम कराया। अज्ञात वाहन की तलाश में दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *