उज्जैन। सालभर पहले हुई दुर्घटना में घायल वृद्ध की गुरूवार-शुक्रवार रात 3 बजे मौत हो गई। परिजन उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे थे। दुर्घटना नागदा में हुई थी। सूचना अस्पताल पुलिस चौकी को दी गई। चौकी पुलिस ने सूचना लेने से मना कर दिया। 5 घंटे तक परिजन परेशान होते रहे। दोपहर में नागझिरी थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे और पीएम फार्म भरकर पोस्टमार्टम कराया।
नागदा में रहने वाला माधु पिता हिरा लिम्बोला 74 वर्ष सालभर पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे। परिजन उपचार के लिये उज्जैन लेकर आये और निजी अस्पताल में भर्ती किया। माधुजी का काफी चोंट लगी थी उनका उपचार काफी लम्बा चलना था। कुछ माह तक अस्पताल में भर्ती रखने के बाद परिजनों ने खर्च अधिक आने पर डॉक्टर से चर्चा की। डॉक्टर ने उज्जैन में रखने और घर आकर देखने की बात कहीं। परिजनों ने नागझिरी क्षेत्र की शिवसिटी में मकान किराये से ले लिया। नागदा पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच में ले चुकी थी। घर पर उपचार के दौरान रात में माधुजी की मौत हो गई। परिजन चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया और दुर्घटना का मामला नागदा होने पर सूचना अस्पताल पुलिस चौकी को दी गई। लेकिन चौकी पर पदस्थ पुलिसकर्मी ने नागझिरी क्षेत्र से मृतक को लाने पर संबंधित पुलिस को सूचना देने के लिये कह दिया और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। परिजन परेशानी में पड़ गये। नागदा पुलिस से संपर्क करने पर अस्पताल चौकी द्वारा पोस्टमार्टम कराने की बात कहीं गई। लेकिन चौकी पुलिस तैयार नहीं हुई। 5 घंटे तक परिजन परेशान होते रहे। दोपहर 1 बजे के लगभग नागझिरी थाना प्रभारी कमल निगवाल को खबर मिली तो वह खुद अस्पताल पहुंचे। उन्होने पोस्टमार्टम फार्म भरा और जीरों पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया।