उज्जैन। महाकाल लोक बनने के बाद धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी की घटनाओं का ग्राफ काफी बढ़ गया है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु आॅनलाइन होटल, धर्मशाला में रूम बुक करने के लिये गूगल पर सर्च करते है। जहां सायबर ठगों द्वारा उनसे आॅनलाइन ट्रांजेक्शन करा लिया जाता है। धार्मिक नगरी में आने पर श्रद्धालुओं को अपने साथ धोखाधड़ी का पता चलता है। ऐसा ही मामला शुक्रवार को भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि नोएड़ा के अभिषेकसिंह ने महाकाल दर्शन के लिये आने से पहले होटल में रूम बुक कराने के लिये गूगल पर सर्च किया था। उन्होने होटल महेश्वरी एवेन्यू का नाम सामने आने पर 13 अप्रैल को रूम की बुकिंग की। उनसे आॅनलाइन 5100 का ट्रांजेक्शन करा लिया गया। शुक्रवार को अभिषेकसिंह परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे और होटल पहुंचकर रूम देने की बात कहीं। होटल मैनेजर ने रूम बुकिंग होने से मना कर दिया। उन्होने आॅनलाइन साइड पर बुकिंग की बात कहीं और ट्राजेक्शन रिकार्ड भी बताया। होटल मैनेजर अंकित प्रजापत ने बताया कि उनके नाम से पिछले कई महिनों से ठगी हो रही है। उनके यहां आॅनलाइन बुकिंग नहीं की जाती है। मामले की शिकायत पुलिस और सायबर से कई बार की जा चुकी है। उनके पास कई श्रद्धालुओं का रिकार्ड है, जिनके साथ धोखा हुआ है।