कोलकाता। बांग्लादेश में एक बड़े हिंदू नेता की हत्या की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाबेश चंद्र रॉय (58) नाम के इस नेता को गुरुवार दोपहर को उसके घर से किडनैप किया गया और पीट-पीटकर मार डाला गया। पुलिस ने बताया कि वह ढाका से कुछ 330 किमी दूर दिनाजपुर के बसुदेवपुर गांव के रहने वाले थे। उनका शव गुरुवार रात 10 बजे मिला था। वे बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की एक इकाई के उपाध्यक्ष थे। इलाके के हिंदू समुदाय में उनकी बड़ी पकड़ थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।