प्रयागराज। प्रयागराज के संगम क्षेत्र में परेड ग्राउंड स्थित लल्लूजी टेंट हाउस के स्टोर रूम में भीषण आग लगी है। 3 किलोमीटर दूर से आग की लपटें दिख रही है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। लल्लूजी की कंपनी बांस-बल्ली और टेंट सप्लाई का काम करती है। आग की लपटें और धुआं दूर तक नजर आ रहा है। महाकुंभ में तंबुओं के शहर बसाने का जिम्मा लल्लूजी एंड संस कंपनी के पास था। यह कंपनी 104 साल से रेत पर तंबुओं का शहर बसाने का काम कर रही है। इस कंपनी को कुंभ का विश्वकर्मा कहा जाता है। लल्लूजी एंड संस के कार्यालय और गोदाम प्रयागराज के परेड ग्राउंड, रामबाग, झूंसी और नैनी के साथ ही देशभर में हैं। कंपनी हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में लगने वाले मेलों में भी टेंट लगाने का काम करती है। कंपनी का सेटअप दिल्ली, उज्जैन, हरिद्वार और अहमदाबाद में भी है।