ड्राइवर ने गाड़ी के फुटबोर्ड के नीचे ड्रग्स को 20 साबुन के डिब्बों में हेरोइन छिपा कर रखा था
ब्रह्मास्त्र असम
असम पुलिस के विशेष कार्य बल ने दो अलग-अलग अभियानों में 71 करोड़ रुपए की 2.70 लाख याबा टैबलेट और 520 ग्राम हेरोइन जब्त की है। एसटीएफ के प्रमुख डॉ पार्थ सारथी महंत के अनुसार पड़ोसी राज्य से ड्रग्स आने की सूचना मिली थी। ड्राइवर ने गाड़ी के फुटबोर्ड के नीचे ड्रग्स को 20 साबुन के डिब्बों में हेरोइन छिपा कर रखा था।
चालक की पहचान नजरुल हुसैन उर्फ अली हुसैन (22) के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, जब्त की गई हेरोइन की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है। एक अलग अभियान में, एसटीएफ ने एक अन्य सूचना पर एक ट्रक को रोका, जिस पर से 2.70 लाख याबा टैबलेट बरामद किए गए। चालक नूर इस्लाम (34) को गिरफ्तार कर लिया गया है। याबा टैबलेट का की कीमत 67 करोड़ रुपए है।