इंदौर – भीषण गर्मी को देखते हुए अब स्कूल जाने वाले नन्हे बच्चों को थोड़ी राहत मिलने जा रही है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की पहल पर जिले के कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है।
अब केवल दोपहर 12:00 बजे तक लगेंगे स्कूल
जारी आदेश के अनुसार, नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्ड के स्कूल अब केवल दोपहर 12:00 बजे तक ही संचालित होंगे। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
गर्मी में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर को पत्र लिखा था। इसके जवाब में यह संवेदनशील निर्णय लिया गया, जो बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी था।