सुसनेर मंडी में गेहूं चोरी पर व्यापारियों का विरोध, एक घंटे तक बंद रही बोली|Ujjain News

सुसनेर मंडी में गेहूं चोरी पर व्यापारियों का विरोध, एक घंटे तक बंद रही बोली
लोकेशन: सुसनेर, आगर मालवा
रिपोर्टर: अर्पित हरदेनिया

सुसनेर कृषि उपज मंडी में एक व्यापारी का गेहूं चोरी हो जाने के मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज़ व्यापारियों ने शनिवार को विरोध दर्ज कराया। घटना को लेकर मंडी के समस्त गल्ला व्यापारियों ने एक घंटे तक बोली बंद रखी और पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सादलपुर निवासी व्यापारी भावसिंह जाती सोंधिया, जो श्री बालाजी ट्रेडर्स (लाइसेंस क्रमांक 18) के तहत उपज की खरीदी करते हैं, ने बताया कि 16 अप्रैल की रात मंडी परिसर में संग्रहित उनका 16 कट्ठा गेहूं अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।

भावसिंह ने 18 अप्रैल को सुसनेर थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इससे नाराज़ होकर मंडी के व्यापारियों ने सामूहिक रूप से मंडी की बोली एक घंटे के लिए बंद कर दी।

स्थिति की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी केसर राजपूत मौके पर पहुंचीं और व्यापारियों से चर्चा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद व्यापारियों ने दोबारा बोली शुरू की।

व्यापारियों की मांग है कि मंडी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और ऐसी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई हो, ताकि व्यापारियों का भरोसा बना रहे और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *