150 फीट लंबे रैम्प से मंच पर उतरेंगे अरिजीत सिंह: आज इंदौर में 3 घंटे का लाइव परफॉर्मेंस, पुलिस ने बदला ट्रैफिक प्लान Indore News

इंदौर – संगीत प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास होने जा रहा है। देश के सबसे लोकप्रिय सिंगर अरिजीत सिंह आज इंदौर में लाइव परफॉर्म करने जा रहे हैं। कार्यक्रम के लिए विशेष 150 फीट लंबा रैम्प तैयार किया गया है, जिससे होते हुए अरिजीत सीधे जनता के बीच पहुंचेंगे और स्टेज पर आएंगे।

🎤 3 घंटे का जादुई म्यूजिकल नाइट

अरिजीत सिंह आज शाम इंदौर में करीब 3 घंटे का लाइव परफॉर्मेंस देंगे। हजारों दर्शक इस म्यूजिकल जादू का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। कार्यक्रम के लिए आयोजकों ने एंटरटेनमेंट टैक्स भी विधिवत जमा कराया है।

🚦 पुलिस ने बदला ट्रैफिक प्लान

कार्यक्रम स्थल पर भीड़ को देखते हुए इंदौर पुलिस ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है। आसपास के इलाकों में नो पार्किंग जोन घोषित किए गए हैं और पार्किंग के लिए वैकल्पिक स्थान निर्धारित किए गए हैं।

🔐 सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पुलिस और आयोजकों ने मिलकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है। कार्यक्रम स्थल पर CCTV कैमरे, क्यूआर कोड टिकट स्कैनिंग, और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम तैनात की गई है ताकि कोई अव्यवस्था ना हो।


📌 खास बातें:

  • 📍 150 फीट लंबा वॉकवे – जनता के बीच से स्टेज पर एंट्री

  • ⏱️ 3 घंटे की नॉनस्टॉप म्यूजिकल परफॉर्मेंस

  • 🛡️ सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल की खास व्यवस्था

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *