उज्जैन – महाकाल दर्शन को आए श्रद्धालुओं से ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर ठगी का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला अभिषेक सिंह नामक श्रद्धालु का है, जिनसे 5100 रुपये की ठगी हुई।
8 महीने से चल रही फर्जी बुकिंग वेबसाइट
साइबर ठग ‘माहेश्वरी एवेन्यू होटल’ के नाम पर फर्जी वेबसाइट चला रहे हैं। श्रद्धालुओं को बुकिंग के बाद होटल के बिल की हूबहू सॉफ्ट कॉपी भेजकर भरोसा दिलाते हैं, जिससे यह धोखाधड़ी और भी शातिर बन जाती है।
हर हफ्ते हो रही ठगी
होटल मैनेजर अंकित प्रजापत के अनुसार, “हर हफ्ते कोई न कोई श्रद्धालु ठगी का शिकार हो रहा है। हमारे पास ऐसी शिकायतों का अंबार लग गया है।”
पुलिस और साइबर टीम अलर्ट
सीएसपी राहुल देशमुख ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल फर्जी वेबसाइट चलाने वाले आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
सावधानी जरूरी:
-
होटल बुकिंग के पहले सीधे होटल से संपर्क करें।
-
अनजान वेबसाइट्स से बचें।
-
केवल ट्रस्टेड ट्रैवल साइट्स का ही उपयोग करें।