फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा हाईवे किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के घुसने से हुआ। दुर्घटना में कार सवार दंपती समेत 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास से लोग तथा वहां से गुजर रहे राहगीरों, दुकानदारों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना-पुलिस को दी।