एजेंसी कोलकाता
एक समय के लिए राजनीतिक रूप से संवेदनशील पश्चिम बंगाल में शुक्रवार शाम को प्रतिद्वंद्वी भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) एक ही पाले में नजर आए। पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी सहयोगी रिंकू मजूमदार से शादी कर ली। उन्हें बधाइयां देने वालों में टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल रहीं। दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार ने पहले कोर्ट मैरिज की और फिर करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में पारंपरिक समारोह में विवाह किया। 60 वर्षीय दिलीप घोष की यह पहली शादी है, जबकि रिंकू मजूमदार, जो 50 की उम्र के करीब हैं, की यह दूसरी शादी है। मजूमदार का पहले के विवाह से एक बेटा भी है।